पूजन सामाग्री

छठ पर्व के विभिन्‍न अवसरो पर प्रयोग होने वालो गेहूँ धुलाई के लिए आवश्‍यकता अनुसार अच्‍छी तरह से बिना हुआ गेहूँ, धोने के लिए शुद्व पानी, सुखाने के लिए एक स्‍वस्‍छ चादर, गेहूँ सुखाते समय ध्‍यान रखें उसे मानव तो मानव पशु-पक्षी भी जूठा मत करें। गूेहूँ सूख जाने के बाद उसे साफ हुई मशीन में पिसायें।
लौका भात के दिन प्रयोग होने वाली सामाग्री- आज के दिन मुख्‍य सामान कट्टू या लौकी , आम की लकड़ी, मिट्टी का चूल्‍ला, कांसे या मिट्टी के बतर्न होते हैं। इसके साथ ही आप जो अपने भोजन मे बनाना चाहें उस व्‍यंजन के सामान आप अपनी रसोई में रख लें।
खरना या लोहंडा के दिन प्रयोग होने वाली सामाग्री -: नया या साफ चुल्‍हा जिस पर कभी नमक का या तामसी भोजन न बना हो, सबसे उत्‍तम है मिट्टी का चुल्‍हा और आम की लकड़ी। खीर बनाने के लिए गुड, चावल, दूध। रोटी बनाने के लिए आटा, धी। पूजा के लिए केले का पत्‍ता, कुछ फल, दीपक, धूप, अगरबत्‍ती, सिंदूर, रोड़ी।
प्रथम अर्ध्‍य के लिए प्रयोग होने वाले सामान-: सूप घाट पर ले जाने के लिए दऊरा, चढ़ाने के लिए बॉंस के या पीतल के सूप, ठेकुआ, पत्‍ता सहित गन्‍ना एवं अपनी श्रृद्वा एवं शक्ति के बारबर फल। पूजन हेतु सिंदूर, दीपक, धूप, अगरबत्‍ती। अर्ध्‍य देने के लिए कच्‍चा दूध, लोटा या गिलास।
कोसी भरने के लिए -: कोसी भरने के लिए कोषी, फल, मंडप बनाने के लिए पत्‍ते सहित गन्‍ना , लाल कपड़ा, पूड़ी, चना, ढेकुआ, अक्षत, कोई एक दो फल, चावल का लड़डू या कचमनिया, कुछ पैसा गन्‍ने में बॉधने के लिए।
द्वितीय अर्ध्‍य के लिए सामान-: सूप घाट पर ले जाने के लिए दऊरा, चढ़ाने के लिए बॉंस के या पीतल के सूप, ठेकुआ, सहित अपनी श्रृद्वा एवं शक्ति के बारबर फल। पूजन हेतु सिंदूर, दीपक, धूप, अगरबत्‍ती। अर्ध्‍य देने के लिए कच्‍चा दूध, लोटा या गिलास, हवन के लिए हवन सामाग्री, आम की लकड़ी। बच्‍चों को पहनाने के लिए छोटा माला।

पूजा में प्रयोग होने वाली सामाग्री
(01) बॉंस का दऊरा
(02) बांस या पीतल का सूप
(03) मिट्टी का दीपक
(04) कपूर
(05) रोड़ी
(06) सिंदूर
(07) पान का पत्‍ता
(08) खड़ी सोपाड़ी
(09) लौंग
(10) हल्‍दी
(11) गुड़
(12) इलाइची
(13) गंगाजल
(14) पचमेवा का पैकट
(15) कुमकुम
(16) चंदन
(17) अक्षत
(18) फूल
(19) लाल छोटा माला
(20) रूई की बत्‍ती
(21) माचिस
(22) अगरबत्‍ती
(23) तुलसी जी का पत्‍ता
(24) कच्‍चा चना
(25) शहद
(26) केले का पत्‍ता खरना हेतु
पूजन में प्रयोग होने वाले फल
(01) पानी वाला नारियल
(02) हल्दी
(03) अदरक हरा पौधा
(04) सुथनी
(05) शकरकंदी
(06) डगरा
(07) नाशपाती
(08) नींबू बड़ा
(09) सेब
(10) सन्‍तरा
(11) केला
(12) अनानाश
(13) शरीफा
(14) 5 गन्‍ना पत्‍तो के साथ
(15) कुसही केराव के दानें
(16) सिंघाड़ा(पानी फल)
(17) मूली पत्‍तो सहित
(18) कुछ छोटे मोटे स्‍थानीय
फल दुकानदार खुद देगा।
अर्ध्‍य देने के लिए
(01) गाय का कच्‍चा दूध
(02) लोटा या गिलास
पूजन में प्रयोग होने
वाले पकवान
(01) ठेकुआ,
(02) दोस्‍ती रोटी
(03) खीर-
(04) बखीर
(05) पूड़ी
(06) चावल का लड्डू
या कचमनिया
प्रसाद बनाने के लिए
प्रयोग होने वाली सामाग्री

(01) गेहूँ का आटा
(02) चावल
(03) गुड़
(04) चीनी
(05) शुद्व धी
(06) नारियल का बुरादा
पूजन में प्रयोग होने वाले बर्तन
(01) नया चूल्‍हा
(02) कढ़ाडी
(03) तावा
(04) लोटा
(05) थाली