नव वर्ष के प्रारंम्भ होने पर गहमर स्थित मॉं कामाख्या धाम में आज भारी भीड़ रही। उत्तर प्रदेश के अतरिक्त बिहार, झारखंड से भी काफी संख्या में दर्शनार्थी मॉं कामाख्या धाम में माँ कामाख्या का दर्शन-पूजन करने पहुँचे। मंदिर परिसर में विधिवत पूजा अर्चना कर भक्तों ने माँ कामाख्या का आशीर्वाद लिया। भीड़ का अंदाजा आप तस्वीर में लगा सकते हैं। मंदिर परिसर में भीड़ के बाद भी सुरक्षा व्यवस्था नदारद रही । मगर कुछ सिपाहीयों के साथ स्काउट गाइड के बच्चे लोगों की सेवा में लगे थे।
दर्शन के बाद दर्शनार्थी ने मंदिर के पास बने वन विभाग और तालाब के किनारे घूम कर खा-पी और खरीदारी कर नये साफ का लुफ्त उठाया।
भीड़ का आलम यह रहा कि मंदिर के पास बने पार्किग भरे पड़े थे। मुख्य मार्ग पर दो-दो किलोमीटर तक गाड़ीयों का काफिला लगा हुआ था। मंदिर के अंदर तिल रखने मात्र को जगह नहीं थी। कई स्कूलों के बच्चे अपने अपने स्कूल के साथ पिकनिक मनाने कामाख्या धाम पहुॅचे थे।
इतनी भारी भीड़ के बाद भी शासन प्रशासन की तरफ से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। न कोई आकस्मिक चिकित्सा केन्द्र, न कोई सहायता केन्द्र, सब कुछ भगवान भरोसे छोड़ कर पुलिस प्रशासन मस्ती में चूर था।



