गहमर: उत्तर भारत में स्थित एक मात्र गहमर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां कामाख्या धाम मंदिर में अन्नकूट के अवसर पर 56 भोग पूजन का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मां कामाख्या धाम मंदिर परिसर में दिन भर विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनते रहे। भक्तों के द्वारा भी फल-मिठाई एवं मेवे 56 भोग पूजन के लिए लाये जा रहे थे।
शाम को 6 बजे मंदिर के महंथ आकाशराज तिवारी द्वारा समस्त व्यंजनों को मां को समर्पित कर भोग लगाया गया। तत्पश्चात आरती हुई और अन्नकूट के अवसर पर लगाया गया 56 भोग प्रसाद को भक्तों को वितरित किया गया। इसके अलावा मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने महा प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर मंदिर के महंथ आकाशराज तिवारी, मंदिर समिति के अध्यक्ष जन्मेजय सिंह के अलावा मिथिलेश उपाध्याय,रविन्द्र तिवारी,बबुआ उपाधयाय, राजू शुक्ला,विवेक उपाध्याय,पप्पू बाबा,विनोद चौबे,भीम बाबा, भैरव मंदिर महंथ लाल बाबा आदि पुजारी शामिल रहे।
