
ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्र में शार्ट फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने एवं स्थानीय कलाकारों को मौका प्रदान करने के उद्वेश्य से अन्तराष्ट्रीय पत्रिका साहित्य सरोज, एवएएमआई पूना महाराष्ट्र, एवरग्रीन फिल्म प्रोडक्शन हाउस वाराणसी, आनलाइन मासिक पत्रिका एवरग्रीन, एवं गहमर वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा संयुक्त रूप से मॉं कामाख्या धाम में विगत 5 वर्षो से आयोजित कामाख्या फिल्म महोत्सव इस वर्ष भी चैतीय रामनवमी के अवसर पर दिनांक 01 अप्रैल 2025 से 05 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। मॉं कामाख्या धाम गहमर में आयोजित चैतीय रामनवमी मेले में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल, दिल्ली से लाखो श्रृधालु पहुँचते है। विगत 5 सालों में इस स्थान पर दर्जनाें फिल्मों का निर्माण एवं सम्मान हो चुका है।
5 दिनों तक चलने वाले इस फिल्म महोत्सव में बाहर से आये फिल्म निर्माताओं के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा की जाती है। साथ ही यदि कोई फिल्म निर्माता यहॉं अपनी फिल्म शूट करना चाहता है तो उसे तकनीकी व्यवस्था, सुरक्षा, नदी, मंदिर, जंगल, पुराने भवन, खंडहर, प्राचीन हवेली, ऐतिहासिक ईमारत, गॉंव इत्यादि की ऐसी लोकेशन उपलब्ध करायी जाती है जिसमें कम बजट में शानदार एवं वास्तिवक चित्रण प्रस्तुत हो सके।
फिल्म समारोह 01 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 05 अप्रैल 2025 तक चलेगा। फिल्मों का प्रदर्शन मॉं कामाख्या धाम पर बने अस्थाई टाकीज में होगा। प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रमाण-पत्र वितरण का कार्यक्रम होगा। महोत्सव में चयनित 9 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जायेगा। इसके साथ ही प्रतिदिन एक टैलेंड शो भी आयोजित होगा जिसमें स्थानीय एवं अतिथि कलाकार अपनी प्रतिभा प्रदर्शन कर सकेगें। फिल्म प्रदर्शन शुल्क प्रति शार्ट फिल्म 700 रूपये एवं फीचर फिल्म 1100 रूपये रखा गया है। फार्म के साथ आपको 92896 15645 वाटस्एप पर अपने फिल्म का पोस्टर एवं 1 मिनट का ट्रेलर भेजना होगा। विशेष जानकारी हेतु आप आयोजक से संम्पर्क कर सकते हैं।
9451647845
फिल्म महोत्सव में अपनी कम्पनी, अपने कार्यो के प्रचार-प्रसार हेतु संम्कर्प करें।
फार्म भरने के लिए इस पर क्लिक करें
मॉं कामाख्या धाम की पूरी जानकारी के लिए इस वेबसाइट को देखें।