Wednesday , December 31 2025
मां कामाख्‍या शार्ट-फिल्‍म फेस्टिवल 19 दिसम्‍बर को

मां कामाख्‍या शार्ट-फिल्‍म फेस्टिवल 19 दिसम्‍बर को

https://forms.gle/LRsMhLF6bjAbCEVm7
गूगल फार्म का लिंक

मॉं कामाख्‍या धाम प्रांगण में 19 दिसम्‍बर को प्रात: 10 बजे से मॉं कामाख्‍या अन्‍तराष्‍ट्रीय फिल्‍म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस फिल्‍म फेस्टिवल को त्रैमासिक पत्रिका साहित्‍य सरोज एवं एवरग्रीन फिल्‍म प्रोडक्‍शन हाउस वाराणसी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। आदि-शक्ति मां कामाख्‍या धाम में यह आयोजन प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। यह आयोजन कोलकता से कौशल कुमार सिंह, नागपुर से विनय दुबे, छत्‍तीसगढ़ से सुनील दत मिश्र के नेतृत्‍व में गांव से ग्‍लैमर की ओर योजना के तरह किया जा रहा है। मॉं कामाख्‍या धाम पहुँचने के लिए हाबड़ा दिल्‍ली मुख्‍य मार्ग पर स्थित गहमर रेलवे स्‍टेशन उतरना होगा।
आयोजन के नियम व शर्ते
(01) सुबह 9 बजे तक आयोजन स्थल पर पहुंचना अनिवार्य होगा।
(02) फिल्म के साथ एक आदमी का होना आवश्यक है, अन्यथा फिल्म प्रदर्शित नही की जायेगी।
(03) सुबह 10 बजे तक अपनी फिल्म पैन ड्राइव में उपलब्ध कराना होगा।
(04) यदि पैन ड्राइव न हो तो लिंक से डाउनलोड कराना होगा।
(05) आपकी फिल्म 7×5 फिट के पर्दे पर प्रदर्शित की जायेगी।
(06) प्रदर्शन के बाद आपको अपनी फिल्म पर अपनी बात रखने का अवसर दिया जायेगा
(07)शार्ट फिल्म फेस्टिवल प्लेस एक शक्तिपीठ है, इस लिए मांस-मदिरा का सेवक वर्जित है। दोपहर के सात्विक भोजन की व्यवस्था रहेगी।
(08) एक फिल्म के साथ कलाकार/निर्माता/निर्देशक/लेखक में कोई दो को ही प्रवेश दिया जायेगा।
(09) स्क्रैनिंग के लिए आपको पूरी जानकारी पोस्टर के साथ हमें मेल या वाट्सएप पर उपलब्ध करानी होगी।
अवार्ड
* वेस्ट स्टोरी अवार्ड.
* वेस्ट शॉर्ट फिल्म अवार्ड
* वेस्ट डायरेक्टर अवार्ड
* वेस्ट एक्टर अवार्ड (Female)
* वेस्ट एक्टर अवार्ड (Male)
* बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर (Male )
* बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर (F)
* बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले
* बेस्ट सिनेमैटोग्राफी
* बेस्ट ओरिजनल स्कोर (म्यूजिक)
* बेस्ट ओरिजनल सांग
प्रदर्शन के दौरान ही अवार्ड का सलेक्शन होगा और शाम को सम्मान दिया जायेगा
प्रवेश फार्म
शार्ट फिल्म/डाकुमेंट्री/एलबम का नाम….
बनाने वाली संस्था/कम्पनी का नाम ,पता, मोबाइल नम्बर…
निर्माता का नाम, पता, मोबाइल नम्बर…
निर्देशक का नाम, पता, मोबाइल नम्बर
प्रमुख कलाकार का नाम, पता, मोबाइल नम्बर (महिला)
प्रमुख कलाकार का नाम , पता, मोबाइल नम्बर (पुरुष)
शार्ट फिल्म/डाकुमेंट्री/एलबम की अवधि……
शूटिंग स्थल….
फिल्म लांच प्लेटफार्म….
शार्ट फिल्म/डाकुमेंट्री/एलबम के विषय में संक्षिप्त जानकारी…
(मांगे गये विवरण लिख कर 92896 15645 पर वाटस्‍एप करें। या गूगल फार्म प्राप्‍त करें।

साहित्‍य सरोज पत्रिका के बारे में विस्‍तृत जानकारी
त्रैमासिक पत्रिका साहित्य सरोज
हमारी आधिकारिक मान्यता एवं रजिस्ट्रेशन

✔️ भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीकरण कार्यालय, नई दिल्ली (RNI) से पंजीकृत RNI No. UPHIN/2017/74520
✔️ अंतरराष्ट्रीय बुक सीरियल नंबर (ISSN) प्राप्त ISSN No. 2584-0843
✔️ उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग से पंजीकृत (MSME Registration) UDYAM No. UDYAM-UP-30-0000534
💳 बैंक विवरण आप हमें वित्तीय सहयोग प्रदान करने के लिए निम्नलिखित बैंक विवरण का उपयोग कर सकते हैं:
खाते का नाम: Sahitya Saroj
बैंक खाता नंबर: 00000043835894454
IFSC कोड: SBIN0012501
बैंक शाखा: State Bank of India, Gahmar, Ghazipur
संपादक
नाम: अखंड प्रताप सिंह
मोबाइल: +91 945164784
E-Mail-sarojsahitya55@gmail.com
www.sahityasaroj.com
https://sahityasaroj.com/sampadak-akhand-gahmari/

About maakamakhya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *